Mukesh Ambani New Deal With Disney: भारत और एशिया के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी के बारे में तो हर कोई जानता ही है वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं. हालांकि मुकेश अंबानी हमेशा ही अपनी बिजनेस आइडिया को लेकर काफी फेमस रहे हैं और आए दिन उनकी खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती है लेकिन अब एक बार फिर से मुकेश अंबानी का नाम चर्चा में आ गया है क्योंकि अब टेलीकॉम पर राज करने के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया पर भी राज करने का सपना मुकेश अंबानी ने देख लिया है तो जाहिर सी बात है कि अब मुकेश अंबानी अपने इस सपने को पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.
दरअसल खबर तो सामने ऐसी आ रही है कि रिलायंस इंडस्ट्री भारत में मौजूद वर्ल्ड डिज्नी का बिजनेस खरीद सकती है. ऐसा दावा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में किया गया है जिसके अनुसार दोनों ही कंपनियां कैश एंड स्टॉक में होने वाले करीब तक पहुंच चुकी है. अमेरिका की दिग्गज एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी स्टार बिजनेस में कंट्रोलिंग स्टेक बेच सकती है वहीं अमेरिकी कंपनी का तो यहां तक कहना है कि उनके इस बिजनेस की वैल्यू 10 अरब डॉलर के आसपास है जबकि रिलायंस इंडस्ट्री के अनुसार यह 7 से 8 अरब डॉलर है.

रिलायंस की यूनिट होगी डिज्नी में मर्ज?
मिल रही जानकारी के अनुसार तो अगले ही महीने इस डील की पूरी घोषणा की जा सकती है वही इस डील के अनुसार ही रिलायंस इंडस्ट्री की कुछ मीडिया यूनिट को डिज्नी स्टार में मर्ज किया जा सकता है. ऐसे में प्रपोज के अनुसार इस डील के बाद डिज्नी का अपनी भारतीय कंपनी में माइनॉरिटी स्टेक बना ही रहेगा। वहीं डील और वैल्यूएशन के बारे में अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया.

दोनों ने नहीं दी कोई जानकारी
हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में भारत में डिज्नी के प्रतिनिधि ने कोई भी कमेंट नहीं किया है. रिलायंस कंपनी के प्रवक्ता ने भी कमेंट करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है. वही अंबानी ने साल 2022 में आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट 2.7 अरब डॉलर में खरीद लिए थे जिसके बाद से ही जिओ सिनेमा ने इस लीग को फ्री में ब्रॉडकास्ट किया था. इसके बाद अब रिलायंस ने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी लिंक के HBO के साथ भी बड़ी डील कर ली और इसके भी राइट्स डिज्नी के पास थे.