iPhone SE 4 Features Revealed: अभी तक स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे महंगे फोन Apple कंपनी के ही होते हैं. वही iPhone लेना हर किसी की चाहत भी होती है लेकिन महंगे होने की वजह से हर कोई इसे ले नहीं पता है. हालांकि अब यह बात बीते दिनों की हो चुकी है क्योंकि एप्पल कंपनी जल्द ही एक सस्ता आईफोन (Apple Cheap iPhone) भी लेकर आने वाली है. वही एप्पल के इस सस्ते आईफोन की सबसे बड़ी खासियत तो यह होने वाली है कि इसमें यूजर्स को iPhone 14 जैसे तगड़े फीचर्स दिए जा रहे हैं.
ऐसे में यदि आप लोग भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को आईफोन से रिप्लेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक नया आईफोन जल्द ही आने वाला है और कुछ दिनों बाद ही इंतजार आपका खत्म हो जाएगा क्योंकि एप्पल कंपनी बेहद ही जल नया आईफोन से उतरने वाली है वही iPhone 14 और iPhone 15 की तुलना में यह फोन काफी ज्यादा सस्ता आने वाला है iPhone SE Series का यह चौथा फोन (iPhone SE Series upcoming mobile) होने वाला है.
फीचर्स का हो गया खुलासा | iPhone SE 4 Features
iPhone SE 4 को लेकर रिपोर्टर सामने आ रही है और उसके अनुसार इस आईफोन को 2025 के शुरुआती महीना में कंपनी लॉन्च कर सकती है. वही iPhone SE 4 में भी iPhone 14 की तरह ही प्रीमियम डिजाइन, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और फेस आईडी जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसमें यूजर्स को 6.1 काफी बड़ी डिस्प्ले भी दी जा रही है इस डिस्पले पैनल में Notch डिजाइन हो सकती है और इसके साथ ही कैमरा सेटअप भी जबरदस्त होने वाला है.
क्या होगी कीमत | iPhone SE 4 Price
iPhone से फोन को कंपनी के द्वारा लाइटवेट डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है और इसका वजन 165 ग्राम के आसपास ही होगा। iPhone 14 और iPhone se4 में सबसे बड़ा अंतर दो उसके कमरे के सेटअप में होने वाला है, आईफोन 14 के रियल में डबल कैमरा लगाया गया था जबकि आईफोन एसी फोन में सिंगल कैमरा सेटअप किया जा सकता है. वही कंपनी इस मॉडल को 30000 से लेकर 40000 के बीच लॉन्च करने का प्लान तैयार कर रखी है.