Virender Sehwag enjoyed after England defeat: 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीत पर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत ने पहले बल्लेबाजी की. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई लेकिन इन सबके बावजूद भी 229 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम को देने में सफल रही.
हालांकि ऐसा लग रहा था कि यह लक्ष्य काफी छोटा है और जल्द ही इंग्लैंड की टीम इसे हासिल कर लेगी लेकिन भारतीय गेंदबाजी का ऐसा तूफान आया की पूरी की पूरी इंग्लैंड की टीम उसे तूफान में बहती चली गई. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया और यही प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार छठी जीत दिलवा पाया है.
लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दमदार ओपनर वीरेंद्र सहवाग की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. सहवाग ने मैच के बाद इंस्टाग्राम के माध्यम से एक पोस्ट लिखा जिसमें उनका कहना था कि ‘भारत ने वसूला इंग्लैंड से 100 रनों का लगान’. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की है जिस तरीके से भारत का यह टूर्नामेंट जा रहा है उसे देखते हुए सेवक का कहना है कि भगवान कहीं नजर ना लगे.
View this post on Instagram
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जो वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाया हो इससे पहले भी वह इस प्रकार के मजेदार कमेंट करते ही रहे हैं. वहीं अगर बात करें कल के मैच के जीत जाने के बाद की तो प्वाइंट टेबल में भारत की टीम नंबर वन पर कायम हो चुकी है. ऐसे में अब भारत का सेमीफाइनल का सफल लगभग तय माना जा रहा है.