Amazon Fire HD 10 Tablet: यदि आप लोग किसी सस्ते और अच्छे टैबलेट को ढूंढ रहे हैं तो आपकी खोज यहीं खत्म होती हैं क्योंकि अमेजॉन कंपनी ने एक बेहद ही अच्छी क्वालिटी का टैबलेट लांच कर दिया है. दरअसल यह टैबलेट कंपनी के फायर लाइनअप के बजट प्राइस सेगमेंट से मिलने वाला यह सबसे अच्छा टैबलेट है. Amazon Fire HD 10 Tablet के साथ कंपनी ने इस लाइनअप को अब रिफ्रेश कर दिया है.
वही अमेजॉन कंपनी के द्वारा इस प्रोडक्ट को काफी चुपचाप लॉन्च किया गया है और पहले तो कंपनी इस प्रोडक्ट को सितंबर में लॉन्च करने जा रही थी. लेकिन किसी कारण के चलते इवेंट के दौरान ही फायर एचडी 10 को कंपनी ने पेश नहीं किया था. लेकिन अब अमेजॉन की वेबसाइट पर यह प्रोडक्ट जारी कर दिया गया है.
Amazon Fire HD 10 Tablet 2023 की कीमत
Amazon Fire HD 10 Tablet 2023 को कंपनी की तरफ से दो कॉन्फ़िगरेशन के साथ लांच किया गया है दरअसल 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वाला टैबलेट और 3GB राम के साथ 64GB स्टोरेज वाला टैबलेट उपलब्ध करवाया गया है. वही, Amazon Fire HD 10 (2023) की कीमत की बात करे तो इस प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत $139.99 रखी गई है यानी कि भारतीय रुपए में यह कीमत 11630 रुपए होती है. इसके साथ ही 64GB स्टोरेज वाले टेबलेट की कीमत $179.99 रखी है यानी कि 14,952 रुपए।
Amazon Fire HD 10 Tablet 2023 की विशेषता
Amazon Fire HD 10 Tablet 2023 उपलब्ध फीचर्स की बात की जाए तो 10.1 इंच कल फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा रहा है और जो उन यूजर्स को काफी पसंद भी आएगा जो कि पढ़ने के लिए बड़े डिस्प्ले की चाहत रखते हैं. इसके साथ ही इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है ऐसे में बता दे कि पिछले मॉडल की तुलना में अमेजॉन कंपनी ने इस बार 25% तेज परफॉर्मेंस वाले प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है ताकि टैबलेट काफी अच्छे से वर्क कर सके.
इस डिवाइस में 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ-साथ 3GB रैम दिया गया है और यदि आप अपनी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें आप वन टेराबाइट तक अपनी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. वही इस टैबलेट में कैमरे की भी काफी अच्छी सुविधा है पांच मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा आपको इसमें दिया जा रहा है.