Motorola Flexible Display Bracelet Phone Concept: आज के जमाने में कंपनियां फोल्ड करने वाली स्मार्ट एसेसरीज पर काफी कार्य कर रही है आपने देखा ही होगा मार्केट में कई सारी ऐसी कंपनियां है जिन्होंने फोल्ड करने वाले मोबाइल भी बाजार में लॉन्च किए हैं. और यह फोल्डेबल फोंस बाजार में इस समय धमाका भी मचा रहे हैं. लेकिन अब टेलीकॉम कंपनी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले फोंस लॉन्च करने में कोई भी कसर नहीं कर रही. आपको यह भी जानकर काफी हैरानी होगी कि भविष्य के फोन इतनी ज्यादा फ्लैक्सिबल आ जाएंगे कि आप इनको आसानी से अपनी कलाई पर भी लपेट सकते हैं.
जी हां अब लेनेवो टेक वर्ल्ड 23 में मोटरोला में एक नया फ्लेक्सिबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट फोन शोकेस किया है और जो कि कई रूप के आकार भी ले सकता है. वहीं से तो ब्रेसलेट की तरह कलाई पर भी पहना जा सकता है ऐसे में कंपनी ने इवेंट में मोटो आई असिस्टेंट और अन्य आई पावर फीचर्स की घोषणा तक कर दी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में-

Motorola Flexible Display Bracelet Phone Concept
मोटरोला की कंपनी ने आधारित तौर पर Motorola Flexible Display Bracelet Phone Concept को इस एडाप्टिव डिस्प्ले कांसेप्ट का नाम दे दिया है और ऐसा इसलिए भी किया गया है क्योंकि यह कॉन्सेप्ट यूजर की पसंद के अनुसार अलग-अलग फिश शॉप अपने में काफी सक्षम है. साफ लफ्जों में कहा जाए तो यह फोन इतना ज्यादा फ्लैक्सिबल है कि यूजर इसको जिस प्रकार से चाहे इसकी शेप का इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे तो इसको हाथ में वॉच की तरह लपेट सकते हैं या फिर अन्य कोई भी शेप दे सकते हैं.
वहीं अगर इस फोन को सीधा रखा जाए तो 6.9 इंच फुल एचडी प्लस पॉल डिस्प्ले दिखाई दे जाता है ऐसे में यह एक स्टैंडर्ड स्मार्टफोन जैसा नजर आ रहा है वही जब एक बार आप इस फ्लेक्सिबल डिस्प्ले को मारना शुरू कर देते हैं तो एडाप्टिव डिस्प्ले कॉन्सेप्ट फोन की ताकत का भी पता चलता है.

Motorola Flexible Display Bracelet Phone Concept को लेकर क्या कहा Motorola ने
इस दमदार फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले फोन को लेकर मोटरोला कंपनी का कहना है कि “जब सपाट रखा जाता है, तो 6.9 इंच का डिस्प्ले किसी भी स्मार्टफोन की तरह एक पूर्ण एंड्रॉइड अनुभव प्रदान करता है। सीधी स्थिति में, फोन को स्व-खड़े स्थिति में समायोजित किया जा सकता है, जो 4.6-इंच डिस्प्ले पर पूर्ण एंड्रॉइड कॉम्पैक्ट फॉर्म देता है। उपयोगकर्ता चलते-फिरते कनेक्टेड रहने के लिए मोटोरोला रेज़र प्लस के बाहरी डिस्प्ले के समान अनुभव के लिए डिवाइस को अपनी कलाई के चारों ओर लपेट सकते हैं।”