प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी संसद और राज्य सभा की अभी एक एक स्पेशल बैठक बुलाई है जो अभी पूरे देश के लिए चर्चा का कारण बनी हुईं है। आपकी जानकारी के लिए बता से की इस स्पेशल बैठक में नरेंद्र नोडी ने ऑटो को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
वो भारत के संविधान में ये बदलाव करने का सोच रहे है कि लोक सभा और राज्य सभा मे औरतो के लिए 1/3 सीट रिज़र्व कर दी जाए। इस चीज को प्रधान मंत्री ने पास कर दिया ही वही उनकी कैबिनेट टीम ने ने भी इस बात को लेकर मंजूरी दे दी है।
कैसे होगा ये संसोदन पास :
इस संसोदन को पास कराने के लिए सरकार को एक काफी लम्बे प्रक्रिया से गुज़ारना होगा क्यूंकि ये आसानी से नही होने वाला है। इसके लिए सारकार को दोनों ही हाउस में 2/3 वोटिंग तो लानी ही पड़ेगी लेकिन इसके अलावा आधे से ज्यादा असेंबली को इस से विरोध भी नही होना चाहिए। इसके अलावा इस बिल में अगले भाग में एसटी/एससी को भी अन्दर रिजर्वेशन मिलना चाहिए।
इसी कारण अभी सरकार ने इस संसोदन को कन्फर्म करने से मना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार वो इस कानून को करीब 2029 में लाने का सोच रहे है। ये ऐसा तब कर पायेंगे 2026 में संउस के कारण कुछ बदलाव करने की जरुरत होगी।
पहले बभी इस बिल को किया गया था पारित :
इस से पहले भी ये बिल लोगो के ध्यान में आया था जब सरकार ने इस बिल को सभी के सामने लाया था और उन्होंने सभी के समक्ष ये रखा था। इस बिल को राज्य सभा में पास करा दिया गया था लेकिन लोक सभा में ये पास नही हो पाया था। हालाँकि इस बार सरकार को आत्म विश्वास है की ये बिल इस बार पास हो जाएगा।