बांग्लादेश से तार काटकर 7 लोगों के साथ भारत में घुसा सैफुल्लाह, शुरू की गौ तस्करी: पुलिस ने बिहार के किशनगंज से पकड़ा – सत्यमंच
बिहार के किशनगंज में एक बांग्लादेशी युवक सैफुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है. सैफुल्लाह को बीएसएफ कैंप के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं.
उसने बताया है कि वह पहले ढाका में ई-रिक्शा चलाता था, लेकिन अमीर बनने के लिए उसने मवेशियों की तस्करी शुरू कर दी.
वह कुछ दिन पहले तार काटकर भारत में घुसा था. उसके साथ 7 और लोग थे. सैफुल्लाह को भारत में घुसने में एक दलाल ने मदद की. अब पुलिस उस दलाल की तलाश कर रही है.
सैफुल्लाह भारत में रहकर बांग्लादेश में मवेशियों की सप्लाई करता था. वह भारत से मवेशियों की तस्करी करके भी पैसे कमाता था. वह अपने घर ₹16 हजार भी भेजता था.