Subsidy will increase in LPG cylinder: देश भर में चुनाव का माहौल बना हुआ है और ऐसे में चुनाव से ही सरकारी बनती हैं. दूसरी तरफ अब जबकि चुनाव आने वाले हैं उससे पहले केंद्र की सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी भी आम जनता के के लिए देने की तैयारी है. ऐसा भी माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की यह खुशखबरी एलपीजी गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए है जो किसी बड़ी सौगात की तरह ही देखी जा रही है.
चुनाव से पहले मिल सकती हैं खुशखबरी
कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार ऐसी भी अटकले लगाई जा रही हैं कि सरकार एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी भी कर सकती हैं. यदि ऐसा हो जाता है तो फिर गरीबों की मौज आना तो लगभग तय ही माना जा रहा है. वैसे तो कुछ समय पहले सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट भी की थी जिसके बाद से आम जनता काफी खुश नजर आ रही है. वहीं कीमत गिरने की संभावनाओं पर सरकार की ओर से अब कुछ और नहीं कहा गया है लेकिन कुछ खबरों में ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि जल्द ही सब्सिडी में बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं.
सरकार कर सकती हैं यह ऐलान
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए सभी उपभोक्ता को मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में अतिरिक्त सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान किया गया है और इसका फायदा करीब 9 करोड़ परिवारों को मिल सकता है. वहीं सितंबर महीने में सिलेंडर की कीमतों में गिरावट देखी गई थी जब सरकार के द्वारा ₹200 की कटौती की गई थी. उसके बाद से ही उज्ज्वला योजना वाले लोगों के लिए ₹100 की अतिरिक्त कटौती पर बंपर सौगात सरकार के द्वारा दी गई थी.
फिलहाल तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपए दर्ज की जा रही है वही हरियाणा में यह कीमत 911 रुपए दर्ज की गई है. इसमें उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को ₹300 तक की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही हैं इस हिसाब से तो यह सिलेंडर ₹600 के आसपास का ही बैठता है.