Weather Update: बदलते हुए मौसम के साथ राष्ट्रीय राजधानी में भी हल्की ठंड का एहसास होने लग गया है वही दिन के समय में तेज धूप खिलती हुई दिख रही है और इसी के साथ दिल्ली में शुक्रवार को वायु प्रदूषण की खराब स्थिति भी देखी गई है कई स्थानों पर तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से पर भी चला गया. वहीं यह मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में देश की राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का मिजाज मिश्रित बना रहेगा। अधिकतम तापमान तो 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान बताए जा रहा है.
हो सकती है भारी बारिश

इतना ही नहीं बल्कि मौसम विभाग ने जताया है कि देश के कई हिस्सों में अलग अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है. वही देश के कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावनाएं दिखाई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु केरल और माही में 27 और 30 अक्टूबर तथा 29 और 30 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश भी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां तक जानकारी दी है कि अगले 4 दिनों तक केरल के सभी इलाकों पर हल्के से मध्य वर्ग की वारिस दर्ज की जा सकती है उन्होंने बताया है कि आने वाले 2 सप्ताह में दक्षिण आंध्र प्रदेश तमिलनाडु केरल सहित कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढ़ाने की भी संभावनाएं जताई जा रही है.
यूपी और बिहार का मौसम कैसा रहेगा

बिहार को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि राज्य का मौसम शुष्क हो सकता है इस तरीके की स्थिति आगे भी बनी रहने की उम्मीद है हालांकि सुबह और शाम के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल सकता है सूर्यास्त होते ही राज्य के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वही उत्तर प्रदेश के जिलों में भी ठंडक का एहसास होने लग गया है सुबह के साथ शाम को रात में तापमान कम हो जाता है मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में मौसम के तेजी से बदलाव होने की संभावनाएं हैं फिलहाल तो मैदानी इलाकों में दिन और रात में ठंड में दस्तक दे दी है.