दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी में हुए बवाल के दौरान रमेश बिधूड़ी के बेटे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।
हालांकि अब यह बात सामने आई है कि जिस व्यक्ति की फोटो उन्होंने भाजपा नेता के बेटे को बदनाम करने और एफआईआर दर्ज करवाने के लिए शेयर की थी, वह असल में मनीष बिधूड़ी नहीं है। उस व्यक्ति का नाम दिनेश चौधरी है।
![after fir now atishi said this is not ramesh bidhudi son Satyamanch](https://satyamanch.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-04-at-5.48.54-PM.png)
पहले आतिशी ने फोटो शेयर कर बताया था कि वह व्यक्ति रमेश बिधूड़ी का भतीजा है। बाद में उन्होंने कहा कि वह भतीजा नहीं बल्कि बेटा है और अब खबर यह है कि उस व्यक्ति का रमेश बिधूड़ी से कोई लेना-देना नहीं है। वह फोटो संगम विहार के दिनेश चौधरी की है।
मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने अपनी गलती भी स्वीकार की है।