राजस्थान में खिला कमल, चुनाव में हारने के बाद अशोक गहलोत का आया बड़ा बयान…: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना हो चुकी है और नतीजा वही आया है जो राजस्थान में हर बार आया करता है एक सरकार को दूसरी बार मौका मिलना मुश्किल हो जाता है और हर 5 साल में सरकार बदल जाती है ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला है. इस बार राजस्थान ने पूरी तरीके से कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है और राज्य के अंदर कमल खिला दिया है.
दरअसल, राजस्थान ने हर बार की तरह इस बार भी अपना रिवाज कायम रखा है और उसी के चलते राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी को 115 सीटों के साथ शासन करने का मौका मिल गया है वहीं कांग्रेस की अशोक गहलोत की सरकार बिखर गई है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी महज 69 सीटें हासिल करने में कामयाब रही है वहीं अन्य दलों के खाते में केवल 15 सीटें ही आई है.
अशोक गहलोत कांग्रेस की हार के बाद दिए बयान
इस बीच राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की हार हो जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि राजस्थान की जनता के द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनर्माता पूर्वक स्वीकार करते हैं यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है यह हर दिखा देती है कि हम अपनी योजनाओं, कानून और नवचारों को जनता तक पहुंचने में पूरी तरीके से कामयाब नहीं रहे.
सीपी जोशी का आया बयान
वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि राजस्थान की जनता का धन्यवाद करता हूं कि एक स्पष्ट बहुमत की सरकार भी प्रदेश में आ गई है वहीं राजस्थान की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया है वही कार्यकर्ताओं की रात दिन की मेहनत और प्रयास आगे के स्पष्ट बहुमत की सरकार राजस्थान में बनने जा रहे हैं.