रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने अभी उनके कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है जोकि उनका 8वा एशिया कप था। एशिया कप 2023 से ही भारतीय टीम ने आईसीसी विश्वकप 2023 की तैयारी शुरू कर दी है।
भारत ने आज 5 सालो के इंतज़ार के बाद आज कोई बड़ा टूर्नामेंट जीता है और इस लम्बे इंतज़ार को खत्म किया है। वही भारत ने अपना आईसीसी खिताब साल 2013 में ही जीता था। इसके बाद से ही भारत को आईसीसी खिताबा की प्रतीक्षा है। इस बार का विश्वकप उनके लिए अच्छा मौक़ा है क्यूंकि इस बार का विश्वकप भारत में ही आयोजित हो रहा है।
रोहित शर्मा ने विश्वकप को जीतने का किया बड़ा दावा :
एशिया कप के फाइनल में उनके कप्तानी में रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भारत ने एक तरफे तरीके से श्रीलंका को मात दे दी थी और इस मैच में श्रीलंका के तरफ से कोई भी खिलाड़ी कुछ ख़ास प्रदर्शन नही किया था। इसी कारण रोहित शर्मा ने अभी विश्वकप को लेकर भी एक बड़ा दावा किया है।
उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस बारे में बात करते हुए कहा “”यह एक शानदार प्रदर्शन था। यह हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों के सकारात्मक मानसिकता को दिखाती है। हमारी टीम बहुत मेहनत कर रही है। जब इस तरह से हमें जीत मिलती है तो अच्छा लगता है। यह एक ऐसा प्रदर्शन है, जो हमें काफ़ी समय तक याद रहेगा। मुझे नहीं लगा था कि विकेट इस तरह का है। आप काफ़ी कम देखते हैं कि कोई गेंदबाज़ सीम और स्विंग दोनों अच्छा कराता है और सिराज ऐसा करते हैं।
जसप्रीत बुमराह को लेकर भी रोहित शर्मा ने बात किया था और उन्होंने अपने बयान में कहा “साथ ही बुमराह ने भी वापसी करते हुए जिस तरह की गेंदबाज़ी की, वह कमाल का था। हम ख़ुश हैं कि हम इस तरह से आगे बढ़ रहे हैं। पहले मैच में हम काफ़ी प्रेशर में थे, चार विकेट गिर चुके थे लेकिन जिस तरह से उस मैच में किशन और हार्दिक ने बल्लेबाज़ी की थी, वह अदभुत था। उसके बाद हमने विराट और केएल का शतक देखा. फिर हमने गिल को भी देखा, जो ऐसा बंदा है जो लगतार बल्लेबाज़ी करते रहना चाहता है। इस टूर्नामेंट में हमारे लिए काफ़ी सकारात्मक चीज़ें रही हैं। ”