इस्लामी कट्टरपंथियों और उनके भारत विरोधी एजेंडे पर लगातार बोलने वाले एक्टिविस्ट ज़हाक तनवीर को आखिरकार सऊदी अरब की जेल से रिहाई मिल गई है। तनवीर ने सोमवार (3 जनवरी) की सुबह इसकी पुष्टि की। सऊदी अरब ने उन्हें सरकार के खिलाफ काम करने के झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया था।
🇸🇦🤝🇮🇳 Indian Diplomacy Triumphed in My Case: I wholeheartedly thank the officials of @IndianEmbRiyadh and the officials at the Ministry of External Affairs (MEA) for their unprecedented support.
My deepest gratitude to everyone who stood by me during this challenging time with… pic.twitter.com/2VFuc6vDx5
— Zahack Tanvir – ضحاك تنوير (@zahacktanvir) February 3, 2025
— Zahack Tanvir – ضحاك تنوير (@zahacktanvir) February 3, 2025
गिरफ्तारी से पहले, एक्टिविस्ट तनवीर को लगातार ISI और पाकिस्तानी कामगार परेशान कर रहे थे। ज़हाक तनवीर ने इस कठिन समय में समर्थन के लिए विदेश मंत्रालय को धन्यवाद दिया है। उन्होंने साफ़ किया है कि वह इस्लामी कट्टरपंथ के विरुद्ध लगातार बोलते रहेंगे।
उन्होंने कहा है कि जेल में जाने के बाद उनके विचार और मजबूत हुए हैं। गौरतलब है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों ने खूब जश्न मनाया था और उनको जेल में यातनाएँ दिए जाने की दुआ की थी।