हमारे बारे में

सत्यमंच समाचार और करंट अफेयर्स की वेबसाइट है, जो विभिन्न जगहों से आती ख़बरों पर नज़र रखते हुए, सामान्य रिपोर्ट्स से लेकर ओपिनियन, विश्लेषण और फ़ैक्ट चेक आदि प्रकाशित करती है।

हम उसी विविधता के साथ आप तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी टीम में हर कोई पेशे से पत्रकार नहीं है, लेकिन ये वो लोग हैं जिन्हें राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों की समझ है। हमसे कई और लोग भी जुड़े हुए हैं जो सोशल मीडिया पर अच्छा लिखते हैं और जिनकी बातों को एक बेहतर प्लेटफ़ॉर्म की ज़रूरत है।

जो सच है, वो हम कहेंगे, पोलिटिकली करेक्ट होने का चोला नहीं पहनेंगे। अगर नैरेटिव पर एक ही तरह के छद्मबुद्धिजीवी क़ब्ज़ा करने की कोशिश करेंगे, तो हम उनके दोमुँहेपन का जवाब देंगे। बात बस यही है कि एकतरफ़ा संवाद और एक ही तरह की विचारधारा के दिन लद चुके हैं, क्योंकि विविधता के देश में हर विचारधारा की अपनी मुखर पहचान बनी रहनी चाहिए।

कोर टीम:

शुरूआत 2015 में Jagruk Indian नाम के पोर्टल से हुई। 2019 में कांग्रेस द्वारा कैम्ब्रिज एनालिटिका घोटाले के माध्यम से भारत में कई पेज और पोर्टल्स को ब्लैकलिस्ट करवाया गया और डिलीट करवा दिया गया, जिसमें एक जागरूक भारतीय भी था। 2019 में Newstonation की शुरूआत हुई। प्रांशु तिवारी के नेतृत्व में कुछ दोस्तों ने 2019 में सत्यमंच की नींव डाली। फेसबुक पेज Jagruk Indian ( 9 लाख followers अब सक्रिय नहीं है) के समय से साथ दोस्तों को भी इस समूह में शामिल किया गया।

समय के साथ-साथ हमारी पहुँच और पहचान बढ़ती रही। इसी क्रम में हमें हिन्दी में पोर्टल शुरु करने की ज़रूरत महसूस हुई। हमारे पाठकों, ट्विटर फ़ॉलोवर्स एवम् शुभचिंतकों के लगातार मिलनेवाले सुझावों पर अमल करते हुए जनवरी 2019 से हमने इसी पोर्टल का हिन्दी संस्करण शुरु किया। अब जल्द ही हम सत्यमंच को अपने पाठकों और समर्थकों के लिए हिंदी पोर्टल से आगे प्रिंट मीडिया और ई पत्रिका तक लेकर आ रहे हैं।

सत्यमंच के वर्तमान संपादक प्रांशु तिवारी हैं जिनसे pranshu@satyamanch.com पर सम्पर्क किया जा सकता है। उनके साथ डिप्टी-एडिटर की भूमिका में आयुष तिवारी हैं जिनका पता ayush@satyamanch.com है।