अतरंगी अंदाज में रिंकू सिंह का छक्का देख फैंस हुए दंग, सूर्य कुमार यादव का रिएक्शन हुआ वायरल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में चौथा मुकाबला खेला गया था और इस मैच में स्पिन गेंदबाजों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच में जीत हासिल की थी वहीं इस जीत के बाद ही सीरीज भी भारत की टीम ने अपने नाम कर ली है ऐसे में लेकिन इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने 29 गेंद का सामना किया और 40 रन की जबरदस्त पारी खेली है जिसके चलते 9 विकेट पर भारत-ऑस्ट्रेलिया 175 रन का लक्ष्य दे पाया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 174 रन बना दिए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साथ विकेट गंवाकर मात्र 154 रन ही बना पाई थी वहीं इस मैच में दमदार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया था जिसको देखने के बाद तो स्टेडियम में मौजूद हर कोई हैरान ही रह गया था.
रिंकू सिंह एक विस्फोटक बल्लेबाज जाने जाते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में जब वह बल्लेबाजी करने आए थे तो उन्होंने अपने ही परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की थी ऐसे में चौथे मैच में रिंकू सिंह की पारी में काफी शानदार स्रोत भी देखे गए थे इस दौरान उनका एक छक्का भी ऐसा देखा गया था जिसने फैंस का ध्यान अपने और आकर्षित कर लिया था.
Just Rinku-verse things 😍
Keep watching the action LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 🙌#IDFCFirstBankT20ITrophy #INDvAUS #TeamIndia #JioCinemaSports pic.twitter.com/vfsakRGncp
— JioCinema (@JioCinema) December 1, 2023
दरअसल रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मैथ्यू शॉट की गेंद पर स्विच हिट लगाया था और यह बात 12वीं ओवर के दौरान की हैं जब रिंकू सिंह ने थर्ड मैन पर जोरदार छक्का लगाने के लिए एक सटीक स्विच हिट का सहारा लिया था हालांकि बल्लेबाज के इस हित के बाद फैंस भी काफी हैरान रह गए थे वहीं सूर्यकुमार यादव का भी रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
Reverse Supla ft. Rinku Singh. Surya approves! 👏 pic.twitter.com/wJ6fF6hZAN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 1, 2023
वही रिंकू सिंह के अलावा इस मैच में जितेश शर्मा ने भी कमाल की बल्लेबाजी दिखाई थी 19 गेंद में उन्होंने 35 रन बनाए थे जिसके चलते भारतीय टीम 174 रन तक लक्ष्य बना पाई थी और ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह है काफी बड़ा लक्ष्य साबित हुआ था.