48 सालों में जो कोई नहीं कर पाया, वो विराट कोहली ने करके दिखाया, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड… : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम शानदार खेल दिखा रहे हैं इसी के चलते भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 9वी जीत हासिल की है. वही वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के द्वारा कुछ नए रिकॉर्ड भी बनाए जा रहे हैं ऐसे में आखिरी मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें एक बार फिर से भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. वही नीदरलैंड के खिलाफ हुए इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज की गई है और अब वह वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं.
कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने Virat Kohli
नीदरलैंड के खिलाफ भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और ऐसे में विराट कोहली ने इस मैच में शानदार रनवी बटोरे वहीं इस मैच में उन्होंने और शतक लगाया और अपने नाम एक विकेट भी कर लिया है. अब इसी के साथ विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन चुके हैं इससे पहला वर्ल्ड कप के 48 सालों के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज और शतक झड़ने के साथ एक विकेट लेने में कामयाब नहीं रहा था ऐसे में विराट कोहली के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
Virat Kohli is the first Indian men player to have 50 runs & 1 wicket in a single match in T20 WC and ODI WC.
– King created history. 🐐 pic.twitter.com/LktyMH3c46
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2023
शानदार था अर्धशतक
वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली के लिए काफी लकी साबित रहा है क्योंकि इस वर्ल्ड कप में उन्होंने जो मुकाबले खेले हैं और 99 की औसत से 594 रन बना दिए हैं इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्थशतक भी लगाए हैं. वही नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने एक छक्का और पांच चौके की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली है इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 91 के आसपास का रहा है. इसी के साथ में विराट कोहली 9 माचो में सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप पोजीशन पर बने हुए हैं.