Jio family Recharge: रिलायंस जिओ आज के समय टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है वही हमेशा ही जिओ कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दमदार ऑफर लेकर आती रहती हैं जिसके चलते हर कोई इसी कंपनी के साथ जुड़ना चाहता है. ऐसे में अब कंपनी ने फैमिली प्लान भी पेश किया। हालांकि कंपनी की तरफ से कई प्रकार के फैमिली प्लान पेश किए जाते रहे हैं और इन्हीं में से एक प्लान आज हम आपको बताने वाले हैं.
इस फैमिली प्लान में आपके साथ आपके ही परिवार के तीन अन्य सदस्यों को भी फ्री कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डाटा की सुविधा दी जा रही है और यही डाटा की लिमिट 75 जीबी तक है. यदि आपके परिवार में चारों लोगों के पास जिओ सिम है तो आपके पास यह प्लान काफी सस्ते में पहुंच सकता है और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आपका काफी पैसा बचा सकता है.
कितने का है Jio family Recharge
रिलायंस के जिस फैमिली प्लान की हम बात कर रहे हैं वह मात्र ₹399 में आता है और इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ बीबी का डाटा भी दिया जा रहा है और साथ ही फ्री मैसेजिंग की सुविधा भी मिल रही है यदि आप भी एक जिओ की ग्राहक है तो इसके लिए एक महीने का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है यानी कि आप बिना किसी रिचार्ज के ही एक महीने तक अपने परिवार के लिए इस फैमिली प्लान का लुफ्त उठा सकते हैं.
Jio family Recharge के लिए कितने देने होंगे चार लोगों को पैसे
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह प्लान ₹399 पर उपलब्ध है और इस प्लान में तीन अन्य मेंबर्स को जोड़ा जा सकता है हालांकि हर एक मेंबर्स के लिए अलग से 99 रुपए भी देने पड़ते हैं इस तरीके से आपका मंथली खर्च करीब 696 पड़ जाता है. साथ ही आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर ₹500 भी देने पड़ते हैं. हालांकि यह सिक्योरिटी डिपाजिट केवल पहले महीने के लिए ही होता है मतलब कि पहले महीने आपको 1196 खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि कॉरपोरेटर कर्मचारी और अन्य लोगों के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट को फ्री भी रखा जा रहा है और दूसरे महीने में यह फैमिली प्लान यूजर्स को मात्र 696 में ही मिलता है.