Today Gold-Silver Price: त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में दिवाली का त्यौहार आने वाला है. दिवाली के त्यौहार को हिंदुओं का सबसे पवित्र और सबसे बड़ा त्योहार माना गया है और ऐसे में कुछ महिलाएं इस मौके पर सोना और चांदी खरीदने की भी सोचती हैं जिनके लिए अब बेहद ही जरूरी खबर सामने आ रही है क्योंकि इस मौके पर सोने और चांदी के दाम में उतर-चढ़ावी जिसकी वजह से काफी लोग परेशान है कि सोना किस समय खरीदा जाए. यदि आप लोग भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बताने वाले हैं कि सोने का दाम इस समय पर क्या चल रहा है.
सोने के दाम (Today Gold Price)
दरअसल इस समय सोने और चांदी के दाम में उतार चढ़ाव देखने यदि 22 कैरेट सोने के दाम की बात की जाए तो 10 ग्राम सोने का दाम 56400 का चल रहा है तो वहीं पिछले काफी समय से 56600 का चल रहा था यानी कि इस समय सोने के दाम में ₹200 की गिरावट भी देखी जा रही है. वहीं 24 कैरेट के सोने की डैम की बात करें तो 10 ग्राम सोने का भाव 61510 रुपए हो रहा है जबकि बीते ही दिनों यह भाव 61620 हुआ करता था इस हिसाब से देखा जाए तो आज 24 कैरेट मैं भी गिरावट आई है इसलिए आपके पास यह है सही समय बन रहा है सोना खरीदने का क्योंकि कुछ दिनों बाद सोने के दाम एक बार फिर से बढ़ सकते हैं.
चांदी के दाम (Today Silver Price)
ऐसे में यदि चांदी के दाम की बात की जाए तो इस समय चांदी के दाम में भी बदलाव देखा गया है आज चांदी का दाम 74500 प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रहा है वहीं चांदी का दाम पिछले कुछ समय पहले 75200 हुआ करता था जिसके हिसाब से अगर देखा जाए तो आज चांदी के दाम में ₹300 की बाघोट यानी की दीवाली जैसे बड़े त्यौहार के बाद आने वाले समय में छठ पूजा का भी त्यौहार आने वाला है और उसे समय पर भी सोने और चांदी के दावों में काफी बदलाव देखे जाएंगे।