Tiger 3 21th days collection: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 को रिलीज हुए 21 दिन भी हो चुके हैं और यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हुई नजर आई है. ऐसे में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई टाइगर 3 वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
शुक्रवार को फिल्म एनिमल और से बहादुर रिलीज हुई है जिसके बाद से टाइगर 3 की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है लेकिन अभी फिल्म पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई जो की एक काफी अच्छी बात माने जा रही है तो लिए जान लेते हैं कि टाइगर 3 ने अपने 21वें दिन में कितना कलेक्शन किया है?
Tiger 3 21th days collection
जानकारी के अनुसार 21वें दिन टाइगर 3 ने 1.15 करोड़ की कमाई की है जिसके चलते अब भारत में टाइगर 3 का कनेक्शन 280.19 करोड़ की कमाई का हो गया है. वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो 456.81 करोड़ टाइगर 3 ने कलेक्शन किया है और इंडिया ग्रास 336.01 करोड़ भी हो गया है.
हालांकि, अब यह देखना भी काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है कि एनिमल फिल्म के सामने टाइगर 3 कब तक टिक पाती है क्योंकि एनिमल फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. डीएनए से मिली जानकारी के अनुसार, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने अभी तक लगभग 241 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
देखते हैं टाइगर 3 की कुल कमाई
Tiger 3 Total Collection Day by Day
पहले दिन 44.5 करोड़,
दूसरे दिन 59.25 करोड़,
तीसरे दिन 44.3 करोड़,
चौथे दिन 21.1 करोड़,
पांचवे दिन 18.5 करोड़,
छठे दिन 13.25 करोड़,
सातवें दिन 18.5 करोड़,
आठवें दिन 10.5 करोड़,
नौंवे दिन 7.35 करोड़,
दसवें दिन 6.7 करोड़,
11वें दिन 5.81 करोड़,
12वें दिन 5.12 करोड़,
13वें दिन 3.81 करोड़,
14वें दिन 5.77 करोड़,
15वें दिन 6.75 करोड़
16वें दिन 2.8 करोड़,
17वें दिन 2.05 करोड़,
18वें दिन 2 करोड़,
19वें दिन 1.85 करोड़
20वें दिन 1.20 करोड़
21वे दिन 1.15 करोड़