गुजरात राज्य में एक बड़ा फर्जीवाड़ा देखा गया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर बीते डेढ़ साल से लगातार कुछ लोग मिलकर एक Fake Toll Plaza चला रहे थे दरअसल एक टोल प्लाजा चला रहे थे जो की पूरी तरीके से Fake Toll Plaza था. अब इस पूरे मामले पर पुलिस ने पांच समेत कई लोगों के खिलाफ मामला भी दायर कर लिया है दरअसल मोरबी हाईवे पर यह फर्जी टोल प्लाजा चलाया जा रहा था और कुछ समय पहले ही यह टोल प्लाजा काफी वायरल हुआ जिसके बाद से संबंधित अधिकारियों ने जांच भी शुरू की और लगभग पता चला कि बीते डेढ़ साल से यह फर्जीवाड़ा लगातार चल रहा है.
रिपोर्ट की मानी जाए तो इस फर्जीवाड़ा का मास्टरमाइंड एक रिटायर्ड सेवा का जवान है ऐसा भी बताया जा रहा है कि आरोपी सौराष्ट्र जिले के वाघसिया में एक बंद पड़ी हुई सिरेमिक की फैक्ट्री को किराए पर लेकर टोल प्लाजा चल रहा था. वहीं आरोपी इस रोड से गुजरने वाले चार पहिया वाहनों से ₹50 और छोटे ट्रैकों से ₹100 वसूल करता था इन सबके अलावा भारी ट्रैकों से भी ₹200 तक की वसूली कर लेता था.
गुजरात मंत्री Fake Toll Plaza को लेकर आया बयान
वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर गुजरात के मंत्री रूसिकेश पटेल का भी मीडिया में बयान जारी हुआ है इस दौरान मीडिया में बातचीत करते हुए गुजरात के मंत्री का कहना है कि इस मामले में जांच के सभी आदेश को दे दिया गया है दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी और उनको जेल भेजा जाएगा।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फर्जी टोल प्लाजा के कुलसी होने के बाद पुलिस ने पांच नामजद अमरशी पटेल, रविराज सिंह झाला, हरविजय सिंह झाला, धर्मेंद्र सिंह झाला, युवराज सिंह झाला समेत कई अज्ञातों के खिलाफ फर्जी धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला भी दर्ज किया है और पुलिस के द्वारा आगे की जांच भी लगातार जल रही है.