उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में उपचुनाव के प्रचार के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में डिंपल यादव के गले में माला डाली जा रही है और डिंपल भाभी जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए जा रहे हैं।
कार्यकर्ता ने नीचे से माला फेंकी, जो सीधे डिंपल यादव के गले में गिरी
कार्यकर्ता ने नीचे से फेंकी माला, सीधे डिंपल यादव के गले में गिरा
अयोध्या के मिल्कीपुर में डिंपल यादव ने 10 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला, इस रोड शो के दौरान एक कार्यकर्ता ने ‘डिंपल भाभी जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए फूलों की माला उनकी ओर फेंकी जो सीधे उनके गले में जा गिरा pic.twitter.com/sSObBZiWIN
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 3, 2025
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो उस समय का है जब डिंपल यादव सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में रोड शो कर रही थीं। उनके साथ पार्टी की वरिष्ठ नेता जूही सिंह और मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज भी थीं।
सभी लोग खुली गाड़ी में सवार होकर जनता का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक सपा समर्थक ने जय अखिलेश कहते हुए फूलों की माला फेंकी, जो सीधे डिंपल यादव के गले में गिरी। इसके बाद उन्होंने समर्थकों को ऐसा करने से रोका और सुरक्षाकर्मी भी सतर्क हो गए।