मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना हो चुकी है और फिर से रिजल्ट वही आया है जिसकी हर किसी ने उम्मीद जाता रखी थी एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान शासन करते हुए नजर आने वाले हैं क्योंकि नतीजे जो सामने आए हैं उसे तो देखा जा सकता है कि एक बार फिर से राज्य के अंदर बीजेपी की ही सरकार बन रही है.
राजस्थान में खिला कमल, चुनाव में हारने के बाद अशोक गहलोत का आया बड़ा बयान…
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सिंह चौहान ही सबके लाडले रहे हैं वहीं उनकी लाडली योजना का काफी प्रभाव पड़ा है और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा चुनाव में 165 सीट जीतकर फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के हाथ मे केवल 64 सीट ही लगी है और अन्य दलों के पास महज एक सीट आई है.
कमलनाथ ने मानी कांग्रेस की हार
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं. हम एक विपक्षी दल के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर कायम रहेंगे।’ मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि बीजेपी जनता के विश्वास को जिम्मेदारी से निभाएगी.
कमलनाथ ने कहा कि हम अपनी हार पर विचार करेंगे कि हमसे कहां गलती हुई और हम जनता का विश्वास क्यों नहीं जीत सके. हम अपने जीतने और हारने वाले दोनों उम्मीदवारों से चर्चा करेंगे।’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर खुशी जताई और जनता को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं राजा साब को धन्यवाद देता हूं. मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं। मेरे मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. जो लोग कद की बात कर रहे थे, जनता ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी।