दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान है। उससे पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है। 2 फरवरी 2025 को आरके पुरम में ‘संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी। उन्होंने इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने यह घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उन दावों को खारिज करते हुए की है, जिसमें कहा जा रहा था कि बीजेपी की सरकार बनने पर सभी झुग्गी तोड़ दिए जाएँगे। पीएम ने बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा, “दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी। जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी। बीजेपी, ‘आप-दा’ की तरह केवल घोषणा के लिए घोषणा नहीं करती, बजट में उसके लिए इंतजाम भी करती है।”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आर.के.पुरम से विकसित दिल्ली संकल्प रैली को संबोधित कर रहे है। @Virend_Sachdeva#विकसित_दिल्ली_संकल्प_रैली https://t.co/qrEEtYtzqu
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 2, 2025
Live updates Archive | ऑपइंडिया