यदि आपको भी अब तक ऐसा लगता आ रहा था कि 5G स्मार्टफोन की कीमत आपके बजट से अधिक है तो आज आपकी यह सोच बदलने वाली है। क्योंकि Vivo के 2 जबरदस्त 5G फ़ोन की कीमत पहले से कम कर दी गई है और इसी वजह से लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो गया है। यह कदम कंपनी द्वारा उठाया गया है। इन दोनों मॉडलों के नाम हैं Vivo Y100 और Vivo Y100A, इनके फीचर्स और खूबियों के बारे में जानने के बाद आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
सबसे पहले हम बात करें Vivo Y100A के बारे में तो इसमें 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज आपको मिलते हैं और इस वेरिएंट की कीमत ग्राहकों को 23,999₹ पड़ेगी। जबकि Vivo Y100 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 21,999₹ खर्च करने पड़ जाएंगे।
Vivo Y100A and Vivo Y100 Bank Offers And Price
बेहतरीन बात यह भी है कि आप अल भी लाभ इस दौरान पा सकते हैं। कुछ बैंक जैसे ICICI, YES BANK, IDFC, SBI के कार्ड्स के जरिए यदि आप भुगतान करते हैं तो आपको 2000₹ तक का कैशबैक मिल सकता है। जिस वजह से ग्राहक और भी उत्साहित हैं और इसका लाभ उठाने से पीछे नहीं रहना चाहते।
बताते चलें कि Vivo Y100 को जब भारत में लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत 2
Vivo Y100A Specifications and Features
Vivo Y100A के अन्य फीचर्स और गुणों पर बात करें तो इसमें 6.38 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz रखा गया। QUALCOMM SNAPDRAGON 695 का प्रॉसेसर इस फोन को बेहद ताकतवर और स्मूथ बना देता है। साथ ही यह स्मार्टफोन Android 13 (Funtouch OS 13) पर फंक्शन करता है, वो भी बेहद आसान तरीके से।
इस मॉडल में 44w की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्टेड है और बैटरी 4500mAh की दी गई है। जबकि फ्रंट कैमरा 16MP का दिया गया है, वहीं रियर कैमरे की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरे का शानदार सेटअप दिया गया है। जिसमें एक सेंसर 64MP का है जबकि 2 अन्य सेंसर्स 2-2 मेगापिक्सेल के हैं।