India won the first semi-final by 70 runs: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है. नॉकआउट के मुकाबले में पहली बार भारत की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के बाद न्यूजीलैंड के सामने 397 रनों का विशालकाय लक्ष्य रख दिया था. जिसके जवाब में एक बार फिर से भारतीय गेंदबाज अपनी विरोधी टीम को ऑल आउट करने में सफल रही और न्यूजीलैंड की टीम मैच 327 रन ही बना पाए और इस मैच में एक बार फिर से मोहम्मद शमी ने अपना कहर बरसा दिया है और भारत को 70 रनों से जीत (India won the first semi-final by 70 runs) दिलवाई है.
विराट कोहली ने रच दिया इतिहास
पहले सेमीफाइनल ने भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था इसमें रोहित शर्मा ने जबरदस्त शुरुआत की थी उन्होंने तेज पारी खेलते हुए महज 29 गेंद का सामना किया और 47 रन बना दिए इसमें उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए थे. इसके साथ ही शुभमन गिल ने भी जबरदस्त खेल दिखाया है हालांकि वह अच्छा खेल रहे थे लेकिन 80 रन पर उनको रिटायर्ड होना पड़ गया. इसके बाद विराट कोहली ने मैदान में कदम रखा और एक नया ही इतिहास बना दिया है दरअसल उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और अपना 50 वां शतक लगा दिया है.
मोहम्मद शमी ने फिर दिखाया जलवा
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली और अय्यर के शतक की मदद से 397 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा था. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम जब मैदान में आई तो जल्द ही टीम ने दो विकेट गवा दिए थे लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेविल मिशेल ने सीरीज पर पूरी तरीके से कब्जा कर लिया था ऐसे में डेविल में चलने अपना शतक भी लगा दिया हालांकि विलियमसन केवल और शक ही लगा पाए थे और वह मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए थे और एक ही ओवर में मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटका कर भारत को इस मैच में वापस ला दिया था.
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी ही नहीं होने दिया और मोहम्मद शमी ने साथ विकेट झटक कर दमदार जीत भारत के पहले में डाल दिए ऐसे में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में हार गई और अब भारत ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि अब यह भी देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है कि फाइनल में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका किस से टकराती है?