JIO Amazon Prime Subscription Plan: टेलीकॉम सेक्टर में आज के समय में रिलायंस जिओ सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है और उसके पास आज वर्तमान में लगभग 44 करोड़ यूजर बने हुए हैं. इसका मुख्य कारण तो यह है कि जिओ कंपनी हमेशा ही कोई ना कोई नया प्लान लेकर आती रहती है जो कि उनके यूजर्स को बांधने का काम करते हैं. जिओ कंपनी हमेशा ही अपनी सेवाओं के लिए जानी जाती रही हैं और यही वजह है कि आज पूरे देश भर में जिओ कंपनी के 44 करोड़ यूजर बन चुके हैं.
ऐसे में एक बार फिर से जिओ कंपनी एक धमाकेदार प्लान लेकर आई है जो की सालाना प्लान है. जिओ कंपनी ने इस प्लान में अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन (JIO Amazon Prime Subscription Plan) भी दिया है जिससे आप आसानी से घर बैठे साल भर तक मूवी और वेब सीरीज का इंजॉय ले सकते हैं. साथ ही जिओ कंपनी ने अन्य बेनिफिट्स भी इस प्लान में दिए गए हैं तो चलिए जान लेते हैं जिओ कंपनी के इस शानदार प्लान के बारे में-
3227 रुपए का प्लान (JIO RS 3227 Plan)
जिओ कंपनी के जी प्लान के बारे में हम लोग बात कर रहे हैं वह 3227 रुपए का प्लान है और यह है पूरे 1 साल का प्लान कंपनी के द्वारा लाया गया है. जिसमें आपको वैलिडिटी काफी अच्छी मिल रही है पूरी 365 दिनों की जिससे एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे 1 साल तक टेंशन फ्री होकर आप लोग नेटवर्क का मजा ले सकते हैं.
वही जिओ कंपनी ने अपने इस प्लान में 730 GB का डेटा दिया है. इस प्लान के अनुसार आपको प्रतिदिन 2GB तक का डेटा दिया जा रहा है और ऐसे में 365 दिनों में आपको 730 जीबी तक का डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ ही साल भर के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है.
अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Subscription Free)
3227 वाले जियो के इस प्लान में मोबाइल एडिशन का प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इसके साथ-साथ जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन पूरे साल का मिल रहा है.