JIO Plan Free Swiggy One Lite Subscription: रिलायंस जिओ आज के समय देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है. वही कंपनी के पास मौजूदा समय में 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है. ऐसे में जिओ कंपनी अपने ग्राहकों की खास सुविधा का भी ध्यान रखती हैं और समय-समय पर एक से बढ़कर एक प्लांस लाती रहती हैं.
JIO Plan Free Swiggy One Lite Subscription
जैसा कि हर कोई जानता है की दिवाली का अवसर आ रहा है तो इस अवसर पर भी रिलायंस जिओ ने एक बड़ा धमाका कर दिया है कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है इस नए प्लान में यूजर्स को डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ एडिशनल बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं.
रिलायंस जिओ ने अपने इस नए प्लान में ओट के सब्सक्रिप्शन नहीं दिया है लेकिन इसमें कंपनी ने ऑनलाइन सर्विस की खास सुविधा दे दी है. कंपनी के द्वारा अपने नए इस प्लान को स्विग्गी वन लाइट सब्सक्रिप्शन (Swiggy One Lite Subscription) के साथ पेश किया है तो आईए जानते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल-
866 करने पड़ेंगे खर्च | JIO 866 RS Plan
रिलायंस जिओ ने अपने इस नए प्लान में 866 का एक प्लेन जोड दिया है और इस प्लान में कई सारे बेनिफिट्स भी ग्राहक को दिए जा रहे हैं. यदि आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो आपको 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी साथ में मिल रही हैं. इसके साथ ही प्रतिदिन 2GB तक का डाटा आप लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.
इतना ही नहीं बल्कि 866 के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है और आपको इस प्लान में प्रतिदिन सो एसएमएस भी मिल रहे हैं डेली डाटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद 64 KB पर सेकंड की स्पीड इंटरनेट की रह जाती हैं. यदि इस प्लान के एडिशनल बेनिफिट की बात की जाए तो आपको जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.
साथ में मिलेगा Swiggy One Lite Subscription
जिओ कंपनी ने अपने इस प्लान को खास बनाने के लिए इसमें स्विग्गी ऑनलाइन सर्विस का सब्सक्रिप्शन (Swiggy One Lite Subscription) दिया है और इस सर्विस के लिए यूजर्स को ₹600 खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में यदि आपको 149 रुपए से ज्यादा का आर्डर आप लोग करते हैं तो फ्री होम डिलीवरी की सुविधा दी जाती है और इस प्लान में ग्राहकों को 10 होम डिलीवरी फ्री ऑफर की जा रही है. आप इंस्टामार्ट से 199 रुपए से अधिक का आर्डर यदि बुक करते हैं तो यहां पर भी आपको फ्री होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है.