दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न, पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता का किया आभार
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 27 साल का सूखा खत्म कर दिया है. बीजेपी राजधानी में भारी बहुमत से सरकार बनाने की तैयारी कर चुकी है. इस प्रचंड जीत के बाद देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पार्टी मुख्यालय पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया.
“दिल्ली ने खुले दिल से प्यार दिया”- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत “भारत माता की जय” और “यमुना मैया की जय” के नारे से की. उन्होंने कहा, “आज दिल्ली के लोग उत्साहित और संतुष्ट महसूस कर रहे हैं। दिल्ली ‘आप-दा’ मुक्त हो गई है। मैंने दिल्ली के नागरिकों से भाजपा को सेवा का मौका देने का अनुरोध किया था। मैं दिल्ली के हर परिवार का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास किया। दिल्ली ने पूरा समर्थन और स्नेह दिया है और हम इस भरोसे का कर्ज तेजी से विकास करके चुकाएंगे।” पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैंने हर दिल्लीवासी को एक पत्र भेजा था और मुझे खुशी है कि यह हर परिवार तक पहुंचा। जनता ने हमें दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने का मौका दिया है. मैं दिल्ली की जनता को नमन करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि यह जनादेश विकास और समर्पण के एक नए युग की शुरुआत करेगा।”
“दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि एक छोटा सा हिंदुस्तान है”
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली को भारत की विविधता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि एक छोटा सा हिंदुस्तान है। इसमें पूरे देश की विविधता समाहित है। दिल्ली भारत के विचारों को संजोए हुए है और आज इस विविधता ने भाजपा को बहुत बड़ा जनादेश दिया है। हर भाषा, हर प्रांत के लोगों ने कमल के निशान पर वोट देकर हमें आशीर्वाद दिया है।”प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल के लोगों का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान मैं जहां भी गया, मैंने गर्व के साथ कहा कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं। पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को और मजबूत किया है। इसलिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। हम दिल्ली को एक आधुनिक शहर बनाएंगे, जहां नागरिक सुविधाएं बेहतरीन होंगी।” प्रधानमंत्री ने समाजसेवी अन्ना हजारे का भी जिक्र किया और कहा, “अन्ना हजारे जी लंबे समय से आम आदमी पार्टी की नीतियों से पीड़ित थे। आज उन्हें भी इस ‘आप-दा’ से मुक्ति मिल गई होती।” “मिल्कीपुर में जीत का संदेश, तुष्टिकरण की नहीं संतोष की राजनीति”
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में भाजपा की शानदार जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को भारी जनसमर्थन मिला है। देश की जनता ने तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया है और भाजपा के विकास के एजेंडे को अपनाया है।” उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली के बाद यूपी है, जहां कानून-व्यवस्था कभी बड़ी चुनौती थी। दिमागी बुखार जैसी बीमारियां कहर बरपा रही थीं, लेकिन हमने इन समस्याओं को खत्म करने का संकल्प लिया। अब दिल्ली में भी विकास और सुशासन की गारंटी उसी तरह दी जाएगी।”
एक नए युग की शुरुआत
बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही दिल्ली में एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत हो रही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दोहराया कि उनकी सरकार दिल्ली के हर नागरिक की सेवा के लिए तत्पर रहेगी और राजधानी को भारत के विकास का केंद्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।